विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. विराट ने आंध्र के खिलाफ मुकाबले में शतक ठोक दिया. विराट ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में ये बैटर शुरुआत से ही क्रीज पर सेट लग रहा था. विराट कोहली ने 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. विराट 99 रन पर थे लेकिन उन्होंने छक्का ठोक अपना शतक पूरा किया. विराट ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
84 गेंदों पर कोहली का शतक
विराट कोहली की टीम यहां 299 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे क्योंकि पारी की तीसरी गेंद पर ओपनर अर्पित राणा ने विकेट गंवा दिया. विराट ने फिर 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और फिर प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 113 रन की साझेदारी की. आर्य 44 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए. फिर नीतीश राणा ने विराट कोहली का साथ दिया और अंत में विराट ने 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
विराट कोहली के लिए ये मैच इसलिए खास है क्योंकि विराट कोहली साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. टी20 और टेस्ट से वो रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी फ्री है तो उसे डोमेस्टिक खेलना होगा क्योंकि उसके आधार पर ही उसका चयन होगा. यही कारण है कि विराट और रोहित दोनों डोमेस्टिक खेल रहे हैं और दोनों ने अपना शतक पूरा कर लिया है.

