बड़ी खबर: विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म, जानें कितने मैचों में लेंगे हिस्सा

बड़ी खबर: विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म, जानें कितने मैचों में लेंगे हिस्सा
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे

विराट ने डीडीसीए से इसकी पुष्टि की है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में धमाका करने के बाद विराट कोहली को लेकर सबसे बड़ी खबर आ रही है. विराट कोहली ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण जेटली को कंफर्म कर दिया है कि वो आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में बने रहना है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. ऐसे में विराट कोहली ने ये बात मान ली है और दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. दिल्ली का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होगा. विराट कोहली अब 15 साल बाद विजय हजारे में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.

कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में रिकॉर्ड

विराट कोहली ने दिल्ली के लिए 2008 से 2010 तक विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 13 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में कुल 819 रन बनाए हैं. उनका औसत बहुत शानदार है जो 68.25 का है. वहीं विराट की स्ट्राइक रेट 106.08 की है. इस टूर्नामेंट में विराट ने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर 124 रन है.

2010 में विराट ने दिल्ली की टीम की कप्तानी भी की थी. उन्होंने 5 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से सिर्फ 3 मैच जीते थे.

धांसू फॉर्म में कोहली

कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में अपना 52वां वनडे शतक लगाया. उन्होंने 135 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 7 छक्के शामिल थे. इसी पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अभी चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खत्म होगा. उसके बाद कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने से पहले थोड़ा आराम मिलेगा. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वे दिल्ली के सारे सात लीग मैच खेलेंगे या नहीं. ये लीग मैच 8 जनवरी तक चलेंगे, और ठीक तीन दिन बाद (11 जनवरी से) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज वड़ोदरा में शुरू हो जाएगी.