विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते देखने की तमन्ना रखने वालों के लिए बुरी खबर है. यह सुपरस्टार क्रिकेटर स्टेडियम के बंद दरवाजों में खेलने उतर सकता है. कर्नाटक सरकार फैंस के लिए हाल-फिलहाल चिन्नास्वामी स्टेडियम को खोलने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में 24 दिसंबर को जब दिल्ली अपना पहला मैच खेलेगी तब स्टेडियम खाली रहेगा. राज्य सरकार का मानना है कि अभी सुरक्षा के लिहाज से दर्शकों को स्टेडियम जाने देने की अनुमति देने का समय नहीं आया.
कोहली लगभग एक दशक से ज्यादा समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं. कहा जा रहा है कि वे दो मुकाबले खेल सकते हैं. दिल्ली का पहला मुकाबला आंध्र के साथ है. सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे हैं. वे और कोहली दोनों मैच के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. दोनों बाकी खिलाड़ियों के साथ 23 दिसंबर को प्रैक्टिस कर सकते हैं.
KSCA ने चिन्नास्वामी स्टेडियम खोलने के लिए मांगी थी परमिशन
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने कुछ समय पहले संकेत दिए थे कि कोहली के मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जा सकती है. इसके तहत दो स्टैंड खोले जा सकते हैं. इनमें दो से तीन हजार दर्शक बैठ सकते हैं. लेकिन सरकार के पास जब यह प्रस्ताव गया तो इस पर सख्त प्रतिक्रिया आई. सरकार की ओर से कहा गया कि इसके चलते सुरक्षा की समस्या हो सकती है. राज्य सरकार नहीं चाहती कि छुट्टियों के समय में किसी तरह का कोई बवाल हो.
KSCA की तरफ से स्टेडियम को खोले जाने के निवेदन पर कर्नाटक सरकार ने एक कमिटी बनाई थी. इसमें पुलिस, फायर सेफ्टी, सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को रखा गया. इन्होंने 22 दिसंबर को स्टेडियम का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि कमिटी स्टेडियम को खोले जाने के पक्ष में नहीं है.

