VHT: जडेजा के नाबाद 165 रन के दम पर सौराष्ट्र फाइनल में पहुंचा, पंजाब को 63 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से पीटा

VHT: जडेजा के नाबाद 165 रन के दम पर सौराष्ट्र फाइनल में पहुंचा, पंजाब को 63 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से पीटा
विश्वराज जडेजा सौराष्ट्र के बल्लेबाज हैं. (Photo: vishvaraj jadeja Instagram)

Story Highlights:

सौराष्ट्र की टीम चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची.

पंजाब के केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

चेतन साकरिया ने मैच में चार विकेट चटकाए.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विश्वराज जडेजा के नाबाद (165) के धमाकेदार शतक के बूते सौराष्ट्र ने 292 रन के लक्ष्य को 73 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. जडेजा ने 127 गेंद में 18 चौके व तीन छक्के लगाए. उनके अलावा प्रेरक मांकड़ (52) और हार्विक देसाई (64) ने अर्धशतक लगाए. इससे पहले चेतन साकरिया के चार विकेट के चलते पंजाब की टीम 192 रन पर ढेर हो गई.

बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम अनमोलप्रीत सिंह (100) के शतक के बाद भी 300 पार नहीं जा सकी. ऐसे में लग रहा था कि सौराष्ट्र को लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत नहीं होगी और हुआ भी यही. सौराष्ट्र के ओपनर्स ने 23 ओवर में 172 रन की साझेदारी करते हुए जीत की बुनियाद रखी. कप्तान हार्विक 63 गेंद में नौ चौकों से 64 रन बनाए. गुरनूर बराड़ को उनका विकेट मिला. लेकिन इसके बाद भी पंजाब वापसी नहीं कर पाया.

विश्वराज ने VHT 2025-26 में उड़ाया तीसरा शतक

 

विश्वराज ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक केवल 74 गेंद में पूरा किया. उन्होंने प्रेरक के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. विश्वराज ने इस दौरान टूर्नामेंट के दौरान 500 रन भी पूरे किए. इस सीजन से पहले उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में कोई शतक नहीं था. अब नौ मैच में तीसरी बार सैकड़ा जमाया. 

सौराष्ट्र की टीम चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. उसने दो बार खिताब जीता है जबकि एक बार हार मिली है. इस टीम ने आखिरी बार 2022-23 में यह खिताब जीता था.