यशस्वी जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की ओर से खेलते हुए बीमार पड़ गए थे. गंभीर गेस्ट्रोएंट्राइटिस के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जायसवाल को बीमारी के चलते काफी दिक्कत झेलनी पड़ी और दो दिन में दो किलो से ज्यादा वजन कम हो गया. हालांकि अब वह पहले से बेहतर हैं और आराम पर हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें सात से 10 दिन के आराम की सलाह दी है. जायसवाल पुणे में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान बीमार पड़े थे. उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद अस्पताल ले जाए गए थे.
जायसवाल का अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया और दूसरे स्कैन भी हुए. इसमें गेस्ट्रोएंट्राइटिस होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद आईवी फ्लूड्स दिए गए और दवाई शुरू की गई. बताया जाता है कि जायसवाल अस्पताल से छुट्टी लेकर मुंबई में घर जा चुके हैं. वे वहीं पर आराम करेंगे. डॉक्टर्स की सलाह के हिसाब से उनका हाल-फिलहाल खेल पाना मुश्किल है.
यशस्वी जायसवाल को ठीक होने में कितना समय लगेगा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल को फूड पॉइजनिंग हो गई थी. उन्होंने पुणे की होटल में कुछ खाया था और उसी वजह से ऐसा हुआ. इससे उनके पेट में दर्द शुरू हुआ. लेकिन समय पर इलाज शुरू होने से आराम मिला. मगर इस बीमारी के चलते जायसवाल का वजन दो दिन में दो किलो कम हो गया. इसी वजह से डॉक्टर्स ने उनसे आराम करने को कहा है. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है.
जायसवाल VHT के शुरुआती राउंड से रह सकते हैं बाहर
जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. वे इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले थे. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई 24 दिसंबर से अभियान शुरू करेगी. उसका पहला मुकाबला सिक्किम के साथ है.

