15 गेंदों में 74 रन! जड़ दिनेश कार्तिक ने शतक से मचाया कोहराम, फाइनल में तमिलनाडु का विशाल स्कोर

15 गेंदों में 74 रन! जड़ दिनेश कार्तिक ने शतक से मचाया कोहराम, फाइनल में तमिलनाडु का विशाल स्कोर

नई दिल्ली। भारत की सीनियर टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में लोहा ले रही है. वहीं भारत की घरेलू सरजमीं पर लिस्ट ए (50 ओवर) विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल जारी है. जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. जिससे फाइनल मैच में कार्तिक की तमिलनाडु टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए. कार्तिक का  बाबा इन्द्रजीत ने भी साथ दिया और उन्होंने भी कमाल की 80 रनों की पारी खेली.

कार्तिक और बाबा की जोड़ी ने मचाया तहलका 
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में  हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी रकने का फैसला किया और तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने कहर बरपा डाला. हालांकि हिमाचल के गेंदबाजों ने शुरुआत शानदार की थी और पारी के 15वें ओवर तक 40 रन पर तमिलनाडु के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दया था. तभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने बाबा इन्द्रजीत के साथ पारी को संभाला और आगे बढाया. इन दोनों ने हिमाचल के गेंदबाजों को और दबाव बनाने नहीं दिया. जबकि इसके विपरीत खुलकर शॉट्स लगाए. इसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 202 रनों की विशाल साझेदारी हुई. बाबा इन्द्रजीत ने कार्तिक के साथ मिलकर 80 रन बनाए और वह जब टीम का स्कोर 242 रन था तब चलते बने. हिमाचल के लिए इस साझेदारी को रंगी ने थोड़ा.

शाहरुख़ खान ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी 
हालांकि जब तक बाबा इन्द्रजीत आउट होते तब तकत तमिलनाडु ने अच्छी वापसी कर ली थी. इसके बाद बड़े शॉट लगाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक भी शतक जमाने के बाद 103 गेंदों में 116 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने पारी के दौरान 8 चौके और 7 छक्के मारे. इसका मतलब है कि कार्तिक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 15 गेंदों में ही तब्तोद 74 रन बटोर डाले. इस तरह कार्तिक के शतक और इन्द्रजीत की पारी के अलावा अंत में शाहरुख़ खान ने भी 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली. जिससे तमिलनाडु 300 का स्कोर पार करने में सफल रहा. हिमाचल की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट पंकज जायसवाल ने लिए. हिमाचल की अब पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए 315 रन बनाने होंगे.