नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ अपनी जिंदगी के सबसे सुनहरे फॉर्म में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में उनका प्रदर्शन जहां काबिल ए तारीफ था तो वहीं इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका रंग देखने को मिला. इसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी ये बल्लेबाज रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 50 ओवर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में गायकवाड़ ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि, आनेवाले समय में वो टीम इंडिया के सबसे बड़े सितारे होंगे. मध्य प्रदेश के खिलाफ आज के मैच में उन्होंने 112 गेंदों में 136 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर महाराष्ट्र को 5 विकेट से जीत दिला दी. गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा 653 रन बनाए और ऑरेंज कैप पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. गायकवाड़ ने इस साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 5 इनिंग्स में 51.80 के एवरेज के साथ कुल 259 रन बनाए थे.
मध्यप्रदेश के दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक, अय्यर रहे फेल
मध्यप्रदेश की ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक भंडारी और सिद्दार्थ पाटीदार के हाथों में थी. पाटीदार जहां सिर्फ 5 रन ही बना पाए तो वहीं भंडारी ने 80 गेंदो में 70 रन ठोक दिए. लेकिन असली करिश्मा मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज शुभम शर्मा और अदित्य श्रीवास्तव के बल्ले से देखने को मिला. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने अपने शतक पूरे किए. शर्मा ने जहां 102 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रन ठोके तो वहीं श्रीवास्तव ने ने 82 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 104 रन बनाए. इस तरह टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए. यहां मध्यप्रदेश की तरफ से जिस बल्लेबाज से सबको काफी उम्मीदें थी वो फेल रहा. जी हां हम यहां आईपीएल के हीरो वेंकटेश अय्यर की बात कर रहे हैं. अय्यर ने हालांकि 2 बड़े छक्के मारे लेकिन वो 5 रन में 14 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
महाराष्ट्र की तरफ से एक भी गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. मुकेश चौधरी को 2, अक्षय पालकर को 2, मनोज इंग्ले को 1 और राहुल त्रिपाठी ने एक विकेट झटके.
गायकवाड़ का हल्ला बोल
महाराष्ट्र के सामने एक बड़ा लक्ष्य था. ऐसे में हर टूर्नामेंट में धांसू प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने यश नाहर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन यश मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. लेकिन इस बीच गायकवाड़ ने पहले नौशाद शेख और फिर राहुल त्रिपाठी के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. टीम यहां नौशाद के 34, और राहुल के 56 रनों की बदौलत 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी थी, लेकिन तभी 261 के स्कोर पर टीम को गायकवाड़ के रूप में तीसरा झटका लगा. लेकिन तब तक गायकवाड़ टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे. उन्होंने अपना शतक तो पूरा किया लेकिन जाते जाते वो 112 गेंदों में 136 रनों की पारी खेल गए. अपनी पारी में उनहोंने कुल 14 चौके और 4 छ्क्के लगाए. अंत में अंकित बावणे के 24 और स्वप्निल फुलपगार के 22 रनों की बदौलत टीम ने 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली.

