दो 'बाबाओं' ने दिलाया तमिलनाडु को फाइनल का टिकट, आखिरी ओवर में शाहरुख खान भी उछल पड़े

दो 'बाबाओं' ने दिलाया तमिलनाडु को फाइनल का टिकट, आखिरी ओवर में शाहरुख खान भी उछल पड़े

नई दिल्ली। भारतीय सरजमीं पर इन दिनों लिस्ट ए (50 ओवर) टूर्नामेंट विजर हजारे ट्रॉफी जारी है. जिसके सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने जुड़वा 'बाबा' भाइयों की जोड़ी के दमपर 300 से अधिक रनों के लक्ष्य को चेस करते हुए फाइनल में प्रवेश. जिससे जयदेव उनाद्कट की कप्तानी वाली सौराष्ट का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया. तमिलनाडु ने बाबा अपराजित के शतक और उनके जुडवा भाई बाबा इन्द्रजीत के अर्धशतक की बदौलत रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की. अब तमिलनाडू का सामना फाइनल में पहली बार पहुंचने वाली हिमाचल प्रदेश से होगा.

शेल्डन जैक्सन ने भी जमाया शतक  
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच जयपुर के मैदान में खेला जा रहा था. जिसमें तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ख़ास फायदा नहीं उठा सके और 31 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई 9 रन बनाकर चलते बने. जिसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शेल्डन जैकसन ने आते ही शानदार शॉट्स लगाना शुरू किए. जैकसन ने फिर अन्य सलामी बल्लेबाज विश्वराज जडेजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी निभाई. तभी जडेजा 52 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अर्पित वसावडा ने भी जैकसन का बखूबी साथ निभाया और उन्होंने 40 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन दूसरी तरफ जैकसन ने अपने बल्ले से कहर बरपाना जारी रखा और उन्होंने 125 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के मारे. जिसके चलते सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 310 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट विजय शंकर ने लिए.


'बाबा' भाइयों ने मिलकर बनाए 172 रन 
इस तरह 311 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और 23 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाजी करने आए बाबा अपराजित ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने जुड़वा भाई बाबा इन्द्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे तमिलनाडु को शुरूआती झटकों से उबरने में मदद मिली. लेकिन 58 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन पर आते ही इन्द्रजीत आउट होकर पवेलियन चले गए. जबकि बाबा अपराजित ने टीम को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्द्रजीत के आउट होने के बाद अपराजित ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 124 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों के साथ 122 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह दोनों भाई ने मिलकर 172 रन बनाए. हालांकि बाबा भाइयों की जोड़ी के अलावा अंत में दिनेश कार्तिक (31 रन) और वाशिंगटन सुंदर (70 रन) ने भी जीत में अहम योगदान निभाया. जिससे तमिलनाडु ने 49.5 ओवर में एक गेंद रहते 314 रन बनाकर फाइनल का टिकट कटाया. इस तरह रोमांचक मैच में जीत हासिल करने के बाद तमिलनाडु की टीम में शामिल शाहरुख़ खान भी ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट पर उछालते दिखाई दिए.