Vijay Hazare: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, जडेजा ने 4 तो युवराज ने 2 विकेट लेकर टीम को 127 रनों पर समेटा

Vijay Hazare: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, जडेजा ने 4 तो युवराज ने 2 विकेट लेकर टीम को 127 रनों पर समेटा

नई दिल्ली। टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं भारतीय घरेलू सरजमीं पर लिस्ट ए ( वनडे क्रिकेट ) टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी जारी है और इसमें हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है. इसी बीच एलीट ग्रुप सी में हरियाणा और सौराष्ट के बीच मैच खेला गया. जिसमें कई ऐसे नामों के खिलाड़ी थे, जिन्हें देखकर ऐसा लग था कि मानो टीम इंडिया के खिलाड़ी उसमें शिरकत कर रहे हो. इस कड़ी में रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए तो जडेजा ने चार विकेट झटके और युवराज के नाम का भी एक खिलाड़ी खेलता नजर आया.

शून्य पर आउट होए रोहित शर्मा 
दरअसल, चंडीगढ़ के मैदान में सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने हरियाणा के सामने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद सौराष्ट के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और हरियाणा को 127 रनों पर ही समेत दिया. हरियाणा की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हिमांशु राणा (10 रन) पारी के 6वें ओवर में चिराग जानी का शिकार होकर चलते बने और 19 रन पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम चौहान शून्य पर चेतन स्कारिया का शिकार बन बैठे. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए यशु शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर केडी पटेल का शिकार बन गए. तभी नंबर पांच पर हरियाणा के लिए बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा भी केडी पटेल की अगली ही गेंद पर शून्य पर चलते बने. जिसके चलते केडी पटेल ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए. इसके बाद कप्तान हर्शल पटेल बल्लेबाजी करने आए वह भी बिना खाता खोले मैच में धर्मेंद्रसिंह जडेजा का पहला शिकार बने.

चहल को युवराज ने किया चलता 
इस तरह कप्तान हर्शल को 66 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने बाकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में ज्यादा देर नहीं लगाई. उन्होंने फिर अगेल तीन बल्लेबाजों संजय डुल(6), संजय पहल(10) और अमित राणा(25) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अंत में युजवेंद्र चहल भी हरियाणा के लिए 11 रन ही बना सके और उन्हें युवराज ने चलता किया. इस तरह जडेजा में चार तो युवराज चुडासमा और केडी पटेल ने दो-दो विकेट लिए. जबकि एक-एक विकेट चेतन और जानी के नाम रहे. जिसके चलते हरियाणा की पूरी पारी 38.4 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. हरियाणा की तरफ से सबसे अधिक 41 रन सलामी बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई ही बना सके.