Vijay Hazare Trophy Preview: 20 दिनों तक 38 टीमों के बीच होगी जंग, टीम इंडिया का सितारा हुआ बाहर

Vijay Hazare Trophy Preview: 20 दिनों तक 38 टीमों के बीच होगी जंग, टीम इंडिया का सितारा हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारत में कई तरह के डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाता है. हर तरह के क्रिकेटर्स को इसमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. 20 ओवर फॉर्मेट वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पहले ही खत्म हो चुकी है तो वहीं अब 50 ओवर फॉर्मेट की बारी है. इस फॉर्मेट में सीनियर पुरूष डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी विजय हजारे ट्रॉफी के साथ हो रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी की 8 दिसंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा. फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई की टीम 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. पिछली बार मुंबई ने उत्त प्रदेश को फाइनल में मात दिया था. जबकि सबसे सफल टीम का ताज तमिलनाडु के पास है. टूर्नामेंट में तमिलनाडु ने अब तक 5 बार खिताब पर कब्जा किया है. एक तरफ जहां फैंस को टूर्नामेंट में कई बड़े स्टार्स की वापसी का इंतजार है तो वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है.


टूर्नामेंट से बाहर हुए पांड्या
भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी को छोड़ने का ऐलान किया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि, वो अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और इसके लिए वो एक प्रोग्राम में भी शामिल हुए हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार ये टूर्नामेंट न खेलने का प्लान किया है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर एक ईमेल भेजा था जिसका जवाब ये आया कि, वो फिलहाल मुंबई में पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) में हैं. 


पिछले तीन सालों से बड़ौदा का हिस्सा पांड्या 
बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले तीन सालों से बड़ौदा की तरफ से खेल रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या पहले ही कैंप में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो हार्दिक अगर डोमेस्टिक टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं तो उन्हें व्हाइट गेंद टूर्नामेंट्स के लिए फिट नहीं माना जाएगा. कहा जा रहा है कि अपने करियर को लंबा खींचने के लिए हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने के इच्छुक नहीं हैं और मुख्य रूप से टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है.


38 टीमों के बीच होगी जंग
विजय हजारे ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच ये जंग देखने को मिलेगी. इन टीमों को 6 अलग अलग ग्रुप्स में बांटा गया है. इसमें 5 एलीट ग्रुप्स हैं और एक प्लेट ग्रुप. इन मैचों का आयोजन 7 अलग अलग शहरों में किया जाएगा जिसमें मुंबई, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, राजकोट, रांची और जयपुर शामिल हैं. सभी नॉकाउट मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.

एलीट ए (मुंबई और गुवाहाटी): आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और विदर्भ


एलीट बी (तिरुवनंतपुरम): मुंबई, तमिलनाडु, कर्नाटक, बड़ौदा, बंगाल, पुडुचेरी


एलीट सी (चंडीगढ़): दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, हैदराबाद, सौराष्ट्र, उत्तर प्रदेश


एलीट डी (राजकोट): मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, चंडीगढ़, केरल


एलीट ई (रांची): असम, गोवा, पंजाब, रेलवे, राजस्थान, सर्विसेज़


प्लेट ग्रुप (जयपुर): त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, बिहार