भारत में समाप्ति की तरफ बढ़ते आईपीएल (IPL) 2023 के वह सभी खिलाड़ी अब अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिनकी टीम प्लेऑफ से बाहर है. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के 18.50 करोड़ वाले सैम करन भी अपने घर इंग्लैंड पहुंचे और वहां पर गदर मचा डाली. पंजाब किंग्स के लिए भारत में सैम करन ने आखिरी मैच 19 मई को खेला था. इसके बाद इंग्लैंड अपने घर जाकर करन ने अब 68 रनों की दमदार पारी से टीम को जीत दिला डाली है.
भाई के साथ निभाई 118 रनों की साझेदारी
दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है. जिसमें सर्रे की टीम के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिडिलसेक्स के सामने सर्रे की शुरुआत सही नहीं रही और 68 रन के स्कोर तक उसके दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले सैम करन ने पारी को संभाला और भाई टॉम करन के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे सर्रे की टीम उबर नहीं सकी और उसने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 199 रनों का दमदार स्कोर बनाया. सर्रे के लिए सैम करन ने 47 गेंदों पर 68 रनों की पारी जबकि टॉम ने 33 गेंदों पर 8 चौके से 50 रनों की पारी खेल डाली.
126 पर सिमटी मिडिलसेक्स
सर्रे के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की शुरुआत सही नहीं रही उसके 27 रन पर दो विकेट गिर गए थे. जबकि 93 के स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. मिडिलसेक्स के लिए मैक्स होल्डन ही सबसे अधिक 23 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 43 रन बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे मिडिलसेक्स की टीम 126 रनों पर सिमट गई. सर्रे के लिए गस एटकिंसन और विल जैक्स ने तीन-तीन विकेट जबकि दो विकेट सुनील नरेन और एक विकेट सीन एबॉट ने लिया.