इंग्लैंड में चमका धोनी की CSK का जांबाज, 5 छक्कों से पहले खेली 64 रन की पारी, फिर किफायती गेंदबाजी से दिलाई जीत

इंग्लैंड में चमका धोनी की CSK का जांबाज, 5 छक्कों से पहले खेली 64 रन की पारी, फिर किफायती गेंदबाजी से दिलाई जीत

इंग्लैंड में इन दिनों जहां एक तरफ एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का खुमार जारी है. वहीं दूसरी तरफ टी20 ब्लास्ट का रोमांच भी अपने चरम पर है. इसी बीच आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले मिचेल सैंटनर ने गेंद और बल्ले से धमाल मचा डाला. आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली सीएसके के धाकड़ ऑलराउंडर सैंटनर ने इंग्लैंड में अपनी टीम वर्सेस्टरशर के लिए 64 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 222 रन बनाए. इसके जवाब में सैंटनर ने किफायती गेंदबाजी से एक विकेट लेते हुए डर्बीशर को 194 रनों पर रोक दिया और वर्सेस्टरशर ने 28 रनों से जीत हासिल कर डाली.

 

सैंटनर ने जड़ी दमदार फिफ्टी 


डर्बी के मैदान में वर्सेस्टरशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज ब्रेट और जैक हेंस के बीच 45 रनों की ओपनिंग में साझेदारी हुई. तभी 11 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 23 रन बनाकर ब्रेट डी ओलिवियर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने बल्ले से धमाल मचा डाला. सैंटनर ने 46 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के से 64 रनों की पारी खेली. जबकि एडम होस ने 21 गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके से 42 रन बनाए. इस तरह वर्सेस्टरशर की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

 

194 रन ही बना सकी डर्बीशर 


223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशर की शुरुआत सही नहीं रही और 26 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसके बाद वैन मैडसन ने 32 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के से जरूर 63 रनों की पारी खेली. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. डर्बीशर की टीम 19.4 ओवरों में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसे 28 रनों की हार का सामना करना पड़ा. वर्सेस्टरशर के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट पैट ब्राउन और उस्मा मीर ने लिए जबकि गेंदबाजी में भी सैंटनर ने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Lord’s Test Controversy : उस्मान ख्वाजा को दी गाली, ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़े MCC के मेंबर, 3 लोगों पर गिरी गाज, जानें क्या है मामला?

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के बवंडर से बाल-बाल बचे कंगारू, 43 रन से लॉर्ड्स टेस्ट पर AUS का कब्जा, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त