38 की उम्र में जमाया टी20 शतक, 13 साल किया इंतजार, 18 चौके और एक छक्के से 108 रन ठोक रवि बोपारा बने जीत के हीरो

38 की उम्र में जमाया टी20 शतक, 13 साल किया इंतजार, 18 चौके और एक छक्के से 108 रन ठोक रवि बोपारा बने जीत के हीरो

इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) का रोमांच अपने चरम पर है. जिसमें हर एक दिन कुछ न कुछ बड़े कारनामे देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में 13 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा ने शतक जड़कर सभी को हैरान कर डाला है. बोपारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए केंट के खिलाफ 108 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे टी20 में उन्होंने करियर का दूसरा शतक 13 साल के लंबे अंतराल के बाद जमाया है. 38 साल के हो चुके बोपारा की पारी से ससेक्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में केंट की टीम वर्षा बाधित मैच में डीएल नियम के तहत 11 रन से हार गई.

 

बोपारा का दमदार शतक 


दरअसल, टी20 ब्लास्ट में ससेक्स और केंट के बीच मैच खेला गया. जिसमें केंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में ससेक्स के एक समय 14 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रवि बोपारा ने बल्ले से धमाल कर डाला. बोपारा ने अपना विकेट संभाला और ससेक्स के लिए 53 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्के से 108 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे ससेक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 228 रन बनाए. जबकि बोपारा ने अपने टी20 करियर में पहला शतक जड़ने के 13 साल बाद दूसरा शतक जड़ा है. 38 साल के हो चुके बोपारा दुनियाभर की टी20 लीग्स मिलाकर अभी तक 451 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम दो शतक सहित अब 9029 रन हो गए हैं. 

 


  
बारिश ने बिगाड़ा केंट का खेल 


209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंट की शुरुआत सही नहीं रही और 66 रन के स्कोर तक जहां उसके तीन विकेट गिर चुके थे. वहीं चोटिल होने से सलामी बल्लेबाज डेनियल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जा चुके थे. जिससे केंट की टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 117 रन बना डाले थे. मगर इसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. जिससे ससेक्स की टीम को डीएल नियम के तहत 11 रन से विजयी घोषित कर दिया गया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Diamond League 2023: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर हास‍िल किया पहला स्थान

Asian Games : शिखर धवन की कप्तानी में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCCI का प्लान आया सामने