इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी ने टी20 में मचाई तबाही, 37 गेंद में ठोके 71 रन तो टीम ने दिया 255 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी ने टी20 में मचाई तबाही, 37 गेंद में ठोके  71 रन तो टीम ने दिया 255 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट (England Vitality T20 Blast) टूर्नामेंट का रोमांच भी जारी है. जिसमें अक्सर कई धाकड़ खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले के प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस कड़ी में इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल चुके डैन लौरेंस (Dan Lawrence) ने अब टी20 मैच में तबाही मचा डाली है. पूरी दुनिया में अब तक कुल 15 टीमों से मैच खेल चुके लौरेंस ने अपनी काउंटी टीम एसेक्स (Essex) के लिए धमाल मचाया और 37 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्के से 71 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने 20 ओवर में 254 रन बनाए और 69 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. लौरेंस की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेले हैं.

लौरेंस और पॉल ने जड़ी फिफ्टी 
गौरतलब है कि इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड मैदान पर शनिवार को एसेक्स और ग्लेमोर्गन (Essex vs Glamorgan) के बीच टी20 मैच खेला गया. जिसमें एसेक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए डैन लौरेंस ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता और टीम को विशाल स्कोर की तरफ लेकर गए. लौरेंस जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 6.5 ओवर में दो विकेट पर 72 रन था. इस तेज तर्रार शुरुआत का लौरेंस ने फायदा उठाया और बल्ला घुमाना जारी रखा. इसका आलम यह रहा कि 37 गेंदों में लौरेंस ने 71 रन जड़े तो उनके साथ पॉल वाल्टर ने भी 23 गेंदों में 6 छक्के और दो चौके से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिससे एस्केस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

185 रन ही बना सकी ग्लेमोर्गन (Glamorgan)
ऐसे में 255 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे ग्लेमोर्गन के बल्लेबाजों ने अपना सब कुछ झोंक दिया मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. ग्लेमोर्गन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी और उसकी टीम को 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह एसेक्स की टीम ने साउथ ग्रुप के अपने 14वें मैच में 9वीं जीत हासिल की और 19 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि टॉप पर 21 अंकों के साथ सर्रे की टीम है.