IPL में जिसे 50 लाख के लायक भी नहीं समझा, उसी ने 14 गेंदों में बाउंड्री से 74 रन ठोक इंग्लैंड में दिखाया दमखम

IPL में जिसे 50 लाख के लायक भी नहीं समझा, उसी ने 14 गेंदों में बाउंड्री से 74 रन ठोक इंग्लैंड में दिखाया दमखम

इंग्लैंड में इन दिनों टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) जारी है. जिसमें दुनिया भर के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले से प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में न बिकने पर बल्ले से सभी को जवाब दिया है. बेन ने इंग्लैंड में हैम्पशर (Hampshire) की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 5 चौके बरसाए. यानि देखा जाए तो सिर्फ 14 गेंदों में बाउंड्री से ही 74 रन कूट डाले. जिसके चलते उनकी टीम ने एक विकेट खोकर ही 143 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत अपने नाम कर डाली. 

IPL में 50 लाक्ष था बेस प्राइस 

गौरतलब है कि हाल ही में सपन्न हुए आईपीएल 2022 सीजन की नीलामी इसी साल फरवरी माह में हुई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की फेमस टी20 बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले मैकडरमोट पर 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया. जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये ही था. इस तरह आईपीएल मिस करने के बाद अब ये बल्लेबाज इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट के जरिए अपने बल्ले के धमाके से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. 

लियाम ने चटकाए तीन विकेट 

इंग्लैंड के रेडलेट में हैम्पशर और मिडिलसेक्स के बीच साउथ ग्रुप का मुकाबला खेला गया. जिसमें हैम्पशर की तरफ से लियाम डॉसन ने कहर बरपाती गेंदबाजी से मिडिलसेक्स के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया. लियाम ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए और मिडिलसेक्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी. 


132 रनों की हुई ओपनिंग पार्टनरशिप 

इस तरह 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैम्पशर के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट और कप्तान जेम्स विंस ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इन दोनों से शुरू से मिडिलसेक्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 132 रनों की विशाल ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी विंस जब जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे तभी 37 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे छोर पर मैकडरमोट टिके रहे, उन्होंने 30 गेंदों में ही 9 छक्के और 5 चौके की मदद से कुल 83 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने 12 ओवर में 145 रन कूटकर मैच को समाप्त कर दिया.