1.50 करोड़ में बिकने के बावजूद नहीं खेला IPL, अब बाउंड्री से 7 गेंदों में उड़ाए 32 रन और जड़ा पचासा

1.50 करोड़ में बिकने के बावजूद नहीं खेला IPL, अब बाउंड्री से 7 गेंदों में उड़ाए 32 रन और जड़ा पचासा

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया (India vs England) इन दिनों एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ वहां पर वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) टूर्नामेंट का रोमांच भी जारी है. जिसमें अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी अपने बल्ले की चमक या फिर कहर बरपाती गेंदबाजी से पूरे वर्ल्ड में नाम बनाता है. इसी कड़ी में कभी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रहने वाले एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अपनी टीम के लिए पांच चौके और दो छक्के यानि 7 गेंदों में बाउंड्री से तूफानी 32 रन बटोरे. ऐसे में आईपीएल 2022 की नीलामी में 1.50 करोड़ की रकम पाने के बावजूद न खेलने वाले हेल्स के बल्ले का कोहराम अपने घरेलू टूर्नामेंट में जारी है.

लीसेस्टरशर ने बनाए 170 रन 

गौरतलब है कि टी20 ब्लास्ट के नार्थ ग्रुप में नॉटिंघम के मैदान पर नॉटिंघमशर और लीसेस्टरशर के बीच मैच खेला गया. जिसमें लीसेस्टरशर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना सही समझा और पूरे 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 170 रन बना डाले. उनकी तरफ से सबसे अधिक 39 रनों की पारी लुइस हिल ने खेली. जबकि 29 रनों का योगदान बेन माइक और 27 रनों का योगदान वियान मुल्डर ने भी दिया. 

 

केकेआर ने हेल्स पर खेला था दांव 

बता दें कि आईपीएल 2022 में एलेक्स हेल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ की रकम देकर शामिल किया था. मगर आईपीएल से ठीक 15 दिन पहले बायो बबल और मानसिक थकान का हवाला देकर हेल्स ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके चलते केकेआर ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को शामिल किया था. हेल्स अब शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इसी माह उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.