Vitality T20 Blast: क्रिकेट में ऐसा कैच नहीं देखा! अंग्रेज क्रिकेटर ने लिया डरावना कैच, फूट सकता था माथा लेकिन एक हाथ से लपक ली गेंद, VIDEO

Vitality T20 Blast: क्रिकेट में ऐसा कैच नहीं देखा! अंग्रेज क्रिकेटर ने लिया डरावना कैच, फूट सकता था माथा लेकिन एक हाथ से लपक ली गेंद, VIDEO
हर्स्ट की शॉट पर पॉल कफलिन का धांसू कैच

Story Highlights:

Vitality T20 Blast: डरहम की टीम ने 2 रन से मुकाबला जीत लिया

Vitality T20 Blast: डरहम के गेंदबाज पॉल कफलिन ने हैरतअंगेज कैच लिया

विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में डरहम- लैंकाशर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में डरहम की टीम ने 2 रन से जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो ग्राहम क्लार्क और डेविड बेडिंघम रहे जिन्होंने 57 गेंद पर 87 रन और 42 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट पर खेला गया था. क्लार्क और बेडिंघम के बीच कुल 109 रन की साझेदारी हुई जिसके नतीजा ये रहा कि डरहम ने 20 ओवरों में तीन विकेट गंवा 218 रन ठोक दिए. टी20 में ये डरहम का लैंकाशर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था.

 

बल्लेबाजों ने दिलाई जीत


डरहम की जीत और बल्लेबाजों के घातक खेल ने सुर्खियां तो बटोरी लेकिन इस मैच में पॉल कफलिन ने वो कैच लिया जो अब तक क्रिकेट में देखने को नहीं मिला था. कफलिन ने लैंकाशर के बल्लेबाज मैथ्यू हर्स्ट को आउट किया. क्योंकि ये बल्लेबाज घातक बल्लेबाजी कर रहा था और एक समय ऐसा लग रहा था कि डरहम से मैच छीन लेगा.

 

लैंकाशर की टीम को फाइनल ओवर में 21 रन बनाने थे. क्रीज पर जॉर्ज बालडर्सन और जैक ब्लैथरविक थे. ब्लैथरविक ने दो छक्के लगाए लेकिन कफलिन ने उन्हें भी आउट कर दिया. अंत में लैंकाशर की टीम 2 रन से मैच हार गई. हार के बावजूद लैंकाशर की टीम पाइंट्स टेबल में 7 मैचों में 10 पाइंट्स के साथ टॉप पर है. दूसरी ओर डरहम के 7 मैचों में कुल 7 पाइंट्स हैं.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर ने इटली के लिए ठोका तूफा

T20 WC 2024: बाबर आजम जीत के बाद बुरी तरह भड़के, कहा- मैं हर बल्लेबाज की जगह जाकर नहीं खेल सकता, अंगुली नहीं उठा रहा लेकिन...

India Super 8 Schedule: सेमीफाइनल में इन तीन टीमें से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए Live Streaming और मैदान समेत हर एक डिटेल