AUS vs WI : जेवियर बार्टलेट के कहर और स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी से जीती ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 8 विकेट से धोया

AUS vs WI : जेवियर बार्टलेट के कहर और स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी से जीती ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 8 विकेट से धोया
वेस्टइंडीज के सामने विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जेवियर बार्टलेट और मार्नस लाबुशेन

Highlights:

Australia vs West Indies, 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरायाAustralia vs West Indies, 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया के लिए चमके डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट

Australia vs West Indies, 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) को अब वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने सबक सिखाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 25 साल के जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ने कहर बरपाया और चार विकेट हासिल किए. इसके बाद 232 रनों के चेज में कप्तान स्टीव स्मिथ ने 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से आठ विकेट से जीत दिला डाली. जिससे तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अब 1-0 की बढ़त बना ली है.

 

231 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज 


मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 17 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर आने वाले केसी कार्टी ने पारी को संभाला और उनका साथ नंबर-6 पर आने रोस्टन चेस ने निभाया. 59 रन पर 4 विकेट खोने के बाद  कार्टी और चेस के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. तभी रोस्टन चेस 67 गेंदों में 7 चौके से 59 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कार्टी ने खेलना जारी रखा और 108 गेंदों में 6 चौके व दो छक्के से 88 रन की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवरों में ऑलआउट होने तक 231 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट ने 9 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट झटके. जबकि दो-दो विकेट सीन एबॉट और कैमरीन ग्रीन ने भी लिए.

 

 

स्मिथ, ग्रीन और इंग्लिस ने जड़ी फिफ्टी 


232 रनों के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आसानी से पीछा किया. हालांकि ओपनर ट्रेविस हेड (4) जल्दी चलते बने. लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिस ने 43 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के से 65 रन बनाए. जबकि कैमरन ग्रीन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर 149 रनों की अजेय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जिता डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रीन ने 104 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 77 रन तो स्टीव स्मिथ ने 79 गेंदों में 8 चौके से 79 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 38.3 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 
ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट
Ravindra Jadeja की चोट पर बड़ी खबर, Visakhapatnam Test शुरू होने से ठीक पहले भारतीय स्‍टार ने खुद दिया अपडेट