Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को कोरोना हो चुका है. ट्रेविस हेड (Travis Head) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं गए हैं. ए़डिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के बाद उनके भीतर कोरोना के लक्षण पाए गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर की पुष्टि कर दी है और ये बताया है कि उन्हें वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में उन्हें रिकवर होने में काफी ज्यादा समय लगेगा और बोर्ड उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता है.
दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ सकते हैं हेड
ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग करनी है. हेड ने ओपनिंग टेस्ट में शतक जमाया था और इस बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. हालांकि बाद में ये बल्लेबाज कोरोना की चपेट में आ गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद है कि हेड मंगलवार को दोबारा टेस्ट करवाएंगे और फिर नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ेंगे. 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच डे नाइट टेस्ट का आयोजन होना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टेस्ट पर 10 विकेट से कब्जा कर लिया था. ऐसे में टीम दूसरा टेस्ट जीत सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहेगी.
बता दें कि अगर हेड का टेस्ट दोबारा पॉजिटिव निकलता है तो वो मैच में तो हिस्सा लेंगे लेकिन उन्हें पूरी तरह अलग रहना होगा. इस दौरान उन्हें कई नियमों का पालन करना होगा. मैट रेनशॉ को भी पिछले साल ऐसा ही करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शॉ कोरोना पॉजिटिव पाए थे. इस दौरान वो ऑन और ऑफ फील्ड पूरी तरह अलग रहे थे.
ख्वाजा हुए फिट
बता दें कि एक तरफ हेड की खबर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को चिंता में डाल दिया है. लेकिन उस्मान ख्वाजा को लेकर टीम ने राहत की सांस ली है. ख्वाजा को पिछले मैच में गेंद लगी थी. लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने के लिए क्लीन चिट मिल चुकी है. वो गाबा के मैदान पर कल ट्रेनिंग के लिए उतरेंगे.
ये भी पढ़ें:
Advertisement