SL vs WI,T20I : ब्रैंडन किंग और एविन लुईस के धमाके से जीती वेस्टइंडीज, श्रीलंका को उसके घर में 5 विकेट से धोया

SL vs WI,T20I : ब्रैंडन किंग और एविन लुईस के धमाके से जीती वेस्टइंडीज, श्रीलंका को उसके घर में 5 विकेट से धोया
ब्रैंडन किंग और एविन लुईस

Highlights:

SL vs WI : वेस्टइंडीज ने जीत से किया आगाज

SL vs WI : श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात

SL vs WI : वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंक दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार्ज जीत से आगाज किया. दांबुला के मैदान में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ओपनर ब्रैंडन किंग (63) और एविन लुईस (50) की ताबड़तोड़ पारी से 180 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट रहते हासिल करके पांच विकेट से जी दर्ज की. वेस्टइंडीज ने इन दोनों की बदौलत श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 


मेंडिस और असलंका का गरजा बल्ला 


दांबुला के मैदान में वेस्टइंडीज के सामने पहले टी20 मैच में श्रीलंका बल्लेबाजी करने आई. श्रीलंका के एक समय 58 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले कामिंडू मेंडिस ने 40 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 51 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान चरित असलंका ने 35 गेंदों में नौ चौके से 59 रन बनाए. जिससे श्रीलंका ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन का टोटल बनाया. जबकि वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक दो विकेट रोमारियो शेफर्ड ने झटके. 

किंग और लुईस  का धमाका 


180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और एविन लुईस ने मिलकर 8.1 ओवर में ही 100 रनों की शतकीय साझेदारी निभा डाली थी. जिससे वेस्टइंडीज के लिए लक्ष्य काफी आसान हो चला था. लेकिन तभी लुईस 28 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से 50 रन बनाकर चलते बने. जिससे वेस्टइंडीज का पहला विकेट 107 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद ब्रैंडन किंग भी 33 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शई हॉप (7) भी सस्ते में चलते बने. लेकिन रोस्टेन चेस ने 16 गेंद में एक चौके से 19 रन बनाए. जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 18 गेंद में एक चौके से 13 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक दो विकेट मथीशा पथिराना ने झटके.