Alzarri Joseph Run Out: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 55 गेंद पर 120 रन ठोके और टी20 करियर का 5वां शतक पूरा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 207 रन ही बना पाई. लेकिन इस दौरान मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख फैंस और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोनों हैरान हो गए.
रनआउट होने के बाद अल्जारी जोसेफ नहीं लौटे पवेलियन
वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान क्रीज पर अल्जारी जोसेफ थे. 19वां ओवर चल रहा था और इस बल्लेबाज ने सिंगल लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ गेंद खेली. इस दौरान कवर्स पर स्पेंसर जॉनसन खड़े थे. तभी टिम डेविड ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर तेजी से थ्रो फेंका और जॉनसन ने इस लपक कर विकेट पर दे मारा. बेल्स नीचे गिर गईं. लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा.
हालांकि इस रनआउट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंत में मुकाबला जीत लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: