AUS vs WI: वेस्टइंडीज का बल्लेबाज हुआ रनआउट फिर भी नहीं गया पवेलियन, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, अंपायर भी... VIDEO

AUS vs WI: वेस्टइंडीज का बल्लेबाज हुआ रनआउट फिर भी नहीं गया पवेलियन, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, अंपायर भी... VIDEO
रनआउट के दौरान अल्जारी जोसेफ

Highlights:

Alzarri Joseph Run Out: अल्जारी जोसेफ का रनआउट विवादों में है

Alzarri Joseph Run Out: जोसेफ आउट हो चुके थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जरिए अपील न करने के चलते अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया

Alzarri Joseph Run Out: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 55 गेंद पर 120 रन ठोके और टी20 करियर का 5वां शतक पूरा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 207 रन ही बना पाई. लेकिन इस दौरान मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख फैंस और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोनों हैरान हो गए.


रनआउट होने के बाद अल्जारी जोसेफ नहीं लौटे पवेलियन

 

वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान क्रीज पर अल्जारी जोसेफ थे. 19वां ओवर चल रहा था और इस बल्लेबाज ने सिंगल लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ गेंद खेली. इस दौरान कवर्स पर स्पेंसर जॉनसन खड़े थे. तभी टिम डेविड ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर तेजी से थ्रो फेंका और जॉनसन ने इस लपक कर विकेट पर दे मारा. बेल्स नीचे गिर गईं. लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा.

 

 

 

ये था पूरा मामला


इसके बाद रिप्ले में देखा गया कि अल्जारी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे और वो आउट हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी ने भी इस रनआउट की अपील नहीं की. अंपायर ने भी तब तक कोई फैसला नहीं लिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने लगे लेकिन तभी अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया. अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ये विकेट नहीं दी और साफ कहा कि अपील न करने के चलते ये फैसला लिया गया है.  इसके बाद अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच काफी बहस भी हुई लेकिन अंत में सबकुछ वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ के पाले में ही गया.

 

हालांकि इस रनआउट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंत में मुकाबला जीत लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS U19 WC Final: ऑस्ट्रेलिया के साथ इन दो भारतीयों ने भी जीता वर्ल्ड कप खिताब, एक ने तो डुबो दी टीम इंडिया की लुटिया

IND vs AUS U19 WC Final: याद रखना, हारेंगे पर...रन चेज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुई ये बात वर्ल्ड कप हार का दुख कम कर देगी, VIDEO

ILT20: धोनी के गेंदबाज का कहर, लीग के आखिरी मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 6 विकेट से दी मात

SL vs AFG : असलंका और हसरंगा के कहर से जीती श्रीलंका, 25 रन में अफगानिस्तान के 9 विकेट उड़ाकर ODI सीरीज पर किया कब्ज़ा