वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) की टीम इन दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज के ऑस्ट्रेलियाई दौर पर है. जहां पर पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है. एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने दमदार शतकों से पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट के नुकसान पर 330 रनों के स्कोर तक पहुंचा डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन (120 रन) और हेड (114 रन) अभी शतक जड़कर क्रीज पर नाबाद टिके हुए हैं.
स्मिथ ने जीता टॉस और नहीं खोल पाए खाता
गौरतलब है कि एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके चलते सलामी बल्लेबाजी करने उतरे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 34 रनों की ही ओपनिंग पार्टनरशिप हो सकी थी. तभी वॉर्नर 29 गेंदों में चार चौके से 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हालांकि ख्वाजा भी क्रीज पर टिककर लंबी पारी नहीं खेल सके और वह 129 गेंदों में 9 चौके से 62 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी करने वाले स्मिथ हालांकि 8 गेंदों में शून्य पर ही चलते बने. इस तरह 131 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैच के अंत तक विकेट को तरसते रहे.
लाबुशेन ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा
131 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड मैदान में उतरे और उन्होंने लाबुशेन का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों के बीच पहले दिन के स्टंप्स तक चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई. जिस दौरान लाबुशेन ने 235 गेंदों पर 11 चौके से 120 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल डाला. इस तरह लाबुशेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक जड़ा. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो पारियों (204 रन और 104 रन) में शतक जड़ने के बाद लाबुशेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक दूसरी बार लगातार तीन पारियों में शतक जड़ा है. इससे पहले लाबुशेन ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार तीन पारियों में शतक जड़ा था. इतना ही नहीं डे नाइट टेस्ट मैच में सबसे अधिक 4 शतक लगाने वाले भी वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
हेड ने भी किया कमाल
वहीं मैच में लाबुशेन के साथ पिंक बॉल टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने भी क्रीज पर पैर जमाए और उन्होंने पहले दिन के अंत तक 139 गेंदों में 12 चौके से 114 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह हेड ने अपने टेस्ट करियर में पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा शतक जमाया. जिसके चलते डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक जमाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने. इस तरह लाबुशेन और हेड के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 89 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 330 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए एक-एक विकेट जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और डेवोन थॉमस ने लिए.
डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज :-
4 - मार्नस लाबुशेन
2 - ट्रेविस हेड