टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. उसने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर डेविड वॉर्नर (75) और टिम डेविड (42) की तूफानी पारियों के बूते सात विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर मिचेल स्टार्क ( 20 पर 4 विकेट) के नेतृत्व में बॉलर्स के एकजुट खेल से विंडीज टीम को आठ विकेट पर 147 रन पर ही रोक दिया. विंडीज टीम की तरफ जॉनसन चार्ल्स (29), अकील हुसैन (25) ने सर्वोच्च पारियां खेलीं लेकिन कोई भी बड़े रन नहीं बना पाया. नतीजा रहा कि वेस्ट इंडीज की टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. इससे मेजबान टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप से पहले उसने इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों की झलक दिखाई है. उसने पहला टी20 मुकाबला एक गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीता था.
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के साथ कैमरन ग्रीन को ओपनिंग में फिर से मौका दिया. लेकिन ग्रीन एक रन बनाकर अल्जारी जोसफ का शिकार हो गए. लेकिन वॉर्नर ने तूफानी बैटिंग करते हुए कप्तान एरॉन फिंच (15) के साथ तेजी से 85 रन जोड़े. वॉर्नर ने इस दौरान 30 गेंद में फिफ्टी पूरी की. वे 41 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 75 रन बनाने के बाद ओडियन स्मिथ का शिकार बने. ग्लेन मैक्सवेल की नाकामी का दौर जारी रहा और वे एक रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 100 रन हो गया.
ऐसे में छठे नंबर पर उतरे टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली और 20 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से 42 रन उड़ा दिए. इससे ऑस्ट्रेलियन टीम 178 के स्कोर तक पहुंची. वेस्ट इंडीज की तरफ से अल्जारी जोसफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिए.
विंडीज टीम का बैटिंग में बुरा हाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने ओपनर काइल मायर्स को पहले ही ओवर में खो दिया. मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया. जॉनसन चार्ल्स (29) और ब्रेंडन किंग (23) ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों स्कोर को 50 के पार ले गए. लेकिन विंडीज टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से दगा दे गया. चार्ल्स को कैमरन ग्रीन तो किंग को एडम जैंपा ने चलता किया. कप्तान निकोलस पूरन (2) और जेसन होल्डर (16) को स्टार्क ने शिकार बनाया. रॉवमैन पॉवेल (18) और अकील हुसैन (25) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन मैच वेस्ट इंडीज की पहुंच से दूर हो चुका था.