Aus vs WI : स्टार्क और कमिंस के कहर से दूसरे दिन कांपा वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 315 रन की विशाल बढ़त

Aus vs WI : स्टार्क और कमिंस के कहर से दूसरे दिन कांपा वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 315 रन की विशाल बढ़त

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने शुक्रवार को तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) को पहली पारी में 283 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिससे ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 598 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. उसने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं दिया और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 344 रन हो गई है. स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 17 और मार्नस लाबुशेन तीन रन पर खेल रहे थे.

48 रन के अंदर गिरे 6 विकेट 
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया जिन्होंने छह रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर चाय के विश्राम के बाद एक समय चार विकेट पर 245 रन था लेकिन दूसरी नई गेंद लिए जाने के बाद उसने 48 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त हासिल की.

वेस्टइंडीज की सधी हुई थी शुरुआत 
वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी बिना किसी नुकसान के 74 रन से आगे बढ़ाई और लंच तक उसने एक विकेट पर 150 रन बनाए थे. इसके बाद स्टार्क (51 रन देकर तीन) और कमिंस (34 रन देकर तीन) ने उस पर कहर बरपाया. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 61 रन देकर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 64 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेगनारायण चंद्रपाल ने 51 रन बनाए.

 

(इनपुट-भाषा)