ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा. पर्थ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 293 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और जेडन सील्स के हाथों जल्द ही शुरुआती झटका भी लग गया. लेकिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला, दोनों के बीच 142 रनों की साझेदारी हुई. ख्वाजा को काइल मेयर ने पवेलियन वापस भेजा.
ऑस्ट्रेलिया की सॉलिड शुरूआत
पैंट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त वेस्ट इंडीज की मेजबानी कर रही है. दोनों टीनों को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट के पहले दिन के अंत तक हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस रखा है. डेविड वॉर्नर (5 रन) के रूप में उन्हें शुरुआती झटका तो जरूर लगा मगर उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन के बीच 142 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया. ख्वाजा 149 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद अब स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ने आगे का मोर्चा संभाल रखा है. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच इस वक्त 277 गेंदों में 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 107 गेंदो में 59 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
वेस्टइंडीज़ में नहीं दिखा दम
पर्थ की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. लेकिन वेस्टइंडीज़ के जेडन सील्स और काइल मेयर को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने विकेट नहीं चटकाया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पहले दिन के खेल में कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया मगर उनकी गेदबाजी में वह धार नहीं दिखी. हालांकि अभी भी इस खेल में 4 दिन बचे हैं और कैरेबियाई टीम के पास खेल में वापसी करने का भरपूर मौका है.
Aus vs WI, 1st Test: 154 रनों की नाबाद पारी से लाबुशेन ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिंकजा
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच पहला टेस्ट कंगारुओं के नाम रहा. पर्थ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली.
SportsTak
अपडेट: