ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की कमाल की गेंदबाजी ने यहां कंगारुओं को सीरीज जीत के करीब पहुंचा दिया है. स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. कंगारू यहां सीरीज जीत के करीब हैं जिसके बाद वो 2-0 से इसपर कब्जा कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.
फेल रहे विंडीज के बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम यहां तीसरे दिन ही 38 के कुल स्कोर पर ही अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी है. वेस्टइंडीज ने कल 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे. इसके बाद टीम ने इतने स्कोर से आज के दिन की शुरुआत की. तेजनारायण चंद्रपाल क्रीज पर 47 रन बनाकर क्रीज पर थे लेकिन उन्होंने दिन की शुरुआत में ही मिचेल स्टार्क ने चलता किया. इसके बाद जेसन होल्डर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. यहां एंडरसन फिलिप और जोशुआ डा सिल्वा ने कुछ हद तक क्रीज पर जमने की कोशिश की लेकिन नाथन लायन ने सिल्वा को पवेलियन भेज दिया. जबकि फिलिप्स मार्नस लाबुशेन के जरिए रन आउट हुए. अलजारी जोसेफ कुछ खास नहीं कर पाए और लायन ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया.
बोलैंड के तीन
रोस्टन चेस ने 34 रन जड़कर टीम के लिए अपना योगदान दिया. इसके बाद विंडीज की टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई. हालांकि इस बल्लेबाज को स्टार्क ने आउट किया. स्टार्क की गेंदबाजी की बदौलत विंडीज की टीम पहली पारी में 214 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बैटर क्रीज पर आए और आते ही उन्होंने तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया. ख्वाजा ने जहां 50 गेंद पर 45 रन बनाए. वहीं डेविड वॉर्नर, लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस स्मिथ की पारी ने टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन तक पहुंचाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य दिया.
बता दें कि बोलैंड ने वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. बोलैंड ने क्रैग ब्रेथवेट, शामराह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड को एक ही ओवर में बिना किसी रन दिए पवेलियन भेज दिया. वहीं स्टार्क ने चंद्रपॉल को आउट कर वेस्टइंडीज के स्कोर को 21 रन पर 4 विकेट कर दिया. क्रीज पर फिलहाल डेवोन थॉमस और जेसन होल्डर की जोड़ी है और टीम को अभी भी जीत के लिए 459 रन बनाने हैं.