ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के दम पर एडिलेड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया. जीत के लिए मिले 497 रन का पीछा करते हुए विंडीज टीम केवल 77 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इससे कंगारू टीम को 419 रन से जीत मिली जो कि वेस्ट इंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट हार है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से नौवीं सबसे बड़ी जीत हासिल की. मेजबान टीम ने दो मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया और वेस्ट इंडीज का सफाया हो गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 164 रन से जीता था. वेस्ट इंडीज पिछले 25 साल में ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है. वेस्ट इंडीज ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 38 रन के साथ की. दिन के तीसरे ही ओवर में उसने पांचवां विकेट डेवॉन थॉमस के रूप में गंवा दिया. वे 12 रन बना सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. पूर्व कप्तान जेसन होल्डर का संघर्ष भी स्टार्क की एक कमाल की गेंद का आगे दम तोड़ गया. 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी. होल्डर ने 11 रन बनाए. यह विकेट 49 रन के स्कोर पर गिरा.
जोशुआ डा सिल्वा और रोस्टन चेज ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. मगर माइकल नेसर ने चेज (13) को विकेट के पीछे कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा. चार गेंद बाद ही डा सिल्वा भी उनका शिकार हो गए और 15 रन बनाकर कीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. अगले ही ओवर में नाथन लायन ने अल्जारी जोसफ को बोल्ड किया और अपने 450 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे मुथैया मुरलीधरन के बाद इतने टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे ही ऑफ स्पिनर हैं.
8 रन में गिरे 4 विकेट, वेस्ट इंडीज की करारी हार
माइकल नेसर ने डेब्यू कर रहे मारकिनो मिंडली को खाता खोले बिना रवाना किया और विंडीज टीम का बोरिया-बिस्तर बांध दिया. मेहमान टीम ने आखिरी चार विकेट केवल आठ रन में गंवा दिए. 77 उसका ऑस्ट्रेलिया में सबसे छोटा टेस्ट स्कोर रहा. साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. ऑस्ट्रेलियन कीपर एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में छह कैच समेत एडिलेड टेस्ट में कुल नौ कैच लिए. वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड से केवल एक कैच पीछे रहे.
पहली तीन पारियों में क्या हुआ
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 511 रन बनाए. उसकी तरफ से ट्रेविस हेड (174) और मार्नस लाबुशेन (163) ने शतकीय पारियां खेलीं. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज पहली पारी में 214 रन से सिमट गया. मेजबान टीम को 297 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में उसने छह विकेट पर 199 रन बनाकर पारी घोषित की थी.