ऑस्ट्रेलिया के धांसू ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) लगातार सुर्खियों में हैं. वॉर्नर ने हाल ही में फिर से कप्तान बनने के ऐप्लिकेशन को वापस ले लिया था. उन्होंने साफ कहा था कि, परिवार से बड़ा क्रिकेट नहीं है. लेकिन इन सबके बीच उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने बड़ा खुलासा किया है. कैंडिस वॉर्नर ने कहा है कि, एडिलेड टेस्ट के दौरान कुछ फैंस ने उनके और उनकी बेटियों के साथ बुरा बर्ताव किया था.
लोगों ने गालियां दी
कैंडिस ने कहा कि, कुछ फैंस ने उनकी बेटियों के सामने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. एडिलेड टेस्ट हाल ही में खत्म हुआ है. बता दें कि वॉर्नर की पत्नी अपनी बेटियों को लेकर टेस्ट मैच में वॉर्नर का सपोर्ट करने पहुंची थी. लेकिन कुछ फैंस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गालियां भी दीं. ये घटना 10 दिसंबर की बताई जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 419 रन से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया.
फैंस ने घेरा
कैंडिस ने एक इंटरव्यू में कहा कि, मेरी बेटियां एडिलेड ओवल में शनिवार दोपहर को लंच ब्रेक से ठीक पहले अपने पिता को खेलते हुए देखना चाहती थीं. इसलिए हम एडिलेड ओवल के से दूसरे इलाके में गए, जो लगभग 200 मीटर दूर था. उस समय, मेरी दो बेटियां मेरे साथ थीं.
हम तीनो हाथों में हाथ डाले चल रहे थे, और जैसे ही हम पांच से छह आदमियों के ग्रुप के पास से गुजरे, उन्होंने मुझे तुरंत घिनौनी या यूं कहे गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. मैंने चलना जारी रखा, लेकिन फिर मैं रुक गई और मैंने उस आदमियों की झुंड को देखा और पाया कि उनमें से एक आदमी यह ओछी हरकत कर रहा था. वे हंस रहे थे और इशारे कर रहे थे, उन्हें लग रहा था उन्होंने जो किया वह ठीक था. इसलिए, मैंने उनका सामना करना और उनको मुहंतोड़ जवाब देना जरुरी समझा.
इसके बाद मैंने उन्हें जवाब दिया क्योंकि मैं अपनी बेटियों को बताना चाहती थी कि गलत होते ही कभी नहीं देखना चाहिए और उसके सामने नहीं झुकना चाहिए. यहां मैं अपने बेटियों को एक मैसेज देना चाहती थी जो उन्हें मिल गया.