वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इस मैच में वह 13 विकेट लेकर 1000 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं. लेकिन फेयरवेल मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रख दी है. बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने आखिरी मैच में 20 विकेट निकालें.
एंडरसन से 20 विकेट चाहते हैं स्टोक्स
वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में सभी विकेट चटका लें. बेन स्टोक्स ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें: