ENG vs WI, 2nd Test Day 2 Stumps : इंग्लैंड के सामने लॉर्ड्स के मैदान में पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और वह 121 व 136 पर सिमट गई थी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन 416 रन बनाकर शिकंजा कसा तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी करारा जवाब दिया. वेस्टइंडीज के लिए दूसरे दिन कावेम होज (120) ने शतक जड़ा तो एलिक एथानाजे (82) ने भी बेहतरीन पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट पर 351 रन बनाए और अब वह इंग्लैंड से सिर्फ 65 रन ही पीछे रह गई है.
84 पर वेस्टइंडीज के गिरे तीन विकेट
इंग्लैंड के पहले दिन पहली पारी में बनाए गए 416 रन के विशाल स्कोर के आगे वेस्टइंडीज ने मजबूत पलटवार किया. पहले टेस्ट मैच में 150 से कम के स्कोर पर दोनों पारी में ढेर होने वाली वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की पिच पर अपना दमखम दिखाया. नाटिंघम के मैदान पर सलामी बल्लेबाजी करने उतरे क्रेग ब्रेथवेट और मिकाइल लुईस के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई. तभी मिकाइल 41 गेंद में 21 रन बनाकर चलते बने. जबकि 84 रन के स्कोर तक वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिर चुके थे और वह संकट में नजर आ रही थी. जिसमे कप्तान ब्रेथवेट ने 48 तो 11 रन किर्क मैकेंजी ने बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-