ENG vs WI : रूट और ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, तीसरे दिन 207 रनों की बढ़त से कसा शिकंजा

ENG vs WI : रूट और ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, तीसरे दिन 207 रनों की बढ़त से कसा शिकंजा
ENG vs WI मैच के दौरान रन भागते जो रूट और हैरी ब्रूक

Story Highlights:

ENG vs WI, 2nd Test Day 3 Stumps : वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड का फिर से पलटवारENG vs WI, 2nd Test Day 3 Stumps : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई 207 रनों की बढ़त

ENG vs WI, 2nd Test Day 3 Stumps : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम के मैदान पर रनों की जमकर बरसात हुई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए तो दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भी 457 रनों के विशाल स्कोर से करारा जवाब दिया. लेकिन तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने फिर से बल्ले से जवाब दिया और 41 रन से दूसरी पारी में पिछड़ने के बाद तीन विकेट पर 248 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड की टीम मैच में वेस्टइंडीज के सामने 207 रन की लीड हासिल कर ली है. अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम जहां वेस्टइंडीज को बड़ा टारगेट देना चाहेगी. वहीं कैरेबियाई टीम जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटकर फिर से मैच में पकड़ा बनाना चाहेगी. 

वेस्टइंडीज ने बनाया 457 रन का विशाल स्कोर 


नॉटिंघम के मैदान में इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 416 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले तक कावेम होज (120) के शतक से पांच विकेट पर 351 रन बना लिए थे. इसके बाद तीसरे दिन वेस्टइंडीज के विकेट जल्दी गिरे लेकिन अंत में दसवें विकेट के लिए शमर जोसेफ और विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. जिससे वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 457 रन बनाए और इंग्लैंड पर 41 रन की बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के लिए नंबर-11 पर आने वाले शमर जोसेफ ने 27 गेंद में 5 चौके और दो छक्के से 33 रन बनाए जबकि सिल्वा 122 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 82 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट क्रिस विक्स ने झटके.

 

ये भी पढ़ें :- 

SL vs BAN : श्रीलंका ने कहर गेंदबाजी और गुणरत्ने की फिफ्टी से बांग्लादेश को सात विकेट से दी मात, महिला एशिया कप 2024 में जीत से किया आगाज

IPL 2025 में विराट कोहली वाली RCB का कौन बनेगा कप्तान ? गौतम गंभीर के इस साथी का नाम आया सामने
बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम