James Anderson : इंग्लैंड के लिए 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी कहर गेंदबाजी से कई धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है. एंडरसन ने अब 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट लेने के साथ संन्यास लिया तो उन्होंने कोहली का नाम लेकर बड़ी बात कह दी.
जेम्स एंडरसन ने क्या कहा ?
जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में 36 बार विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की और सात बार कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि विराट कोहली ने 305 रन इस गेंदबाज के सामने बनाए. ऐसे में एंडरसन ने संन्यास लेने के बाद अपने करियर और विराट कोहली का नाम लेकर कहा,
करियर के दौरान कई उतार चढ़ाव आते रहते हैं. कुछ सीरीज में आप अलग लेवल का महसूस करते हैं और अगली में ऐसा नहीं होता है. विराट कोहली के सामने जब मैं शुरुआती दिनों में खेलता था तो लगता था कि उसे हर एक गेंद में आउट कर सकता हूं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मैं उसे बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकता और आप खुद को बहुत ही कमतर महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह