ENG vs WI: अंग्रेज बल्लेबाज ने ठोका शतक तो माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

ENG vs WI: अंग्रेज बल्लेबाज ने ठोका शतक तो माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट

Highlights:

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो रूट ने 122 रन की पारी खेली

माइकल वॉन ने कहा रूट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लिश टीम ने 241 रन से बाजी मारी. इस मुकाबले के दौरान जो रूट ने 122 रन की पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि रूट आने वाले वक्त में टेस्ट फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

 

रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड!

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शतकीय पारी के साथ जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 11,490 रन बना लिए हैं. वह सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से 3981 रन पीछे हैं. पिछले कुछ समय में रूट की फॉर्म को देखकर माइकल वॉन ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वॉन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा,

 

जो रूट अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और वे इतने खास हैं कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड सकते हैं. बल्ले से वे पहले की तरह लापरवाह नहीं दिखे. वे तेजी से रन बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि उनका अहंकार हावी हो रहा है. वे सिर्फ़ समझदारी से खेल रहे हैं. उन्होंने रिवर्स-स्कूप को लॉकर में तब तक रखा जब तक कि वह 100 रन से आगे नहीं निकल गए और इंग्लैंड की बढ़त बहुत बड़ी नहीं हो गई.

 

बता दें कि तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI : जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों व बशीर के पंजे से इंग्लैंड ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, वेस्टइंडीज को 241 रनों से रौंदा

PAK vs NEP : पाकिस्तान ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, महिला एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर नेपाल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट