इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उस प्लान का खुलासा कर दिया है जिसमें ये पता चला है कि आखिर जेम्स एंडरसन रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे. स्टोक्स ने कहा कि हमारी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी भी सीरीज खेल रही है. ऐसे में एंडरसन हमारे गेंदबाजों को सिखाएंगे और अपना अनुभव शेयर करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की थी और टेस्ट करियर में कुल 704 विकेट पूरे किए थे. एंडरसन ने जब टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया तब उनकी उम्र 41 साल थी. 12 जुलाई को वो 42 साल के हो जाएंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट की मदद करेंगे एंडरसन
स्टोक्स ने ये भी बताया कि इंग्लैंड की बॉलिंग यूनिट लगातार एंडरसन के इनपुट से सुधार कर रही है और कमाल कर रही है. एंडरसन को वर्तमान में भी सबसे बड़ा गेंदबाज कहा जाता है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम उनका अनुभव लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्टोक्स ने बताया कि हमने एंडरसन को उनके फेयरवेल टेस्ट से पहले ही उनके नए रोल को लेकर उन्हें बता दिया था.
स्टोक्स ने आगे बताया कि मैं उनसे बातचीत के दौरान ये जानना चाहता था कि जब वो गेंदबाजी करते हैं तो उनका माइंडसेट क्या होता है. मैंने भी अपने पास गेंदबाजी को लेकर कुछ अलग चीज रखना चाहता हूं और सीखना चाहता हूं. पिछले हफ्ते भी मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने जो भी बताया था वो सब सही था. वो मुश्किल चीजों को बेहद आसान भाषा में समझाते हैं.
स्टोक्स ने कहा कि जेम्स ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. चीजों को समझाने और ज्ञान देने में उनसे बेहतर कोई और नहीं. मुझे नहीं लगता कि कोई और गेंदबाज उनसे बेहतर तरीके से आपको तेज गेंदबाजी सीखा सकता है. उनके पास कई सारे ऑप्शन हैं. बता दें कि स्टोक्स के संकेत से ऐसा लग रहा है कि एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट में ही शामिल होकर कुछ करेंगे. लेकिन अब समय बताएगा कि स्टोक्स मेंटॉर बनते हैं या कोच.
ये भी पढ़ें :-