रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे जेम्स एंडरसन? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बता दिया पूरा प्लान

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे जेम्स एंडरसन? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बता दिया पूरा प्लान
मैच के दौरान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

Highlights:

बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन का प्लान बता दियास्टोक्स ने कहा कि एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट की मदद करेंगे

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उस प्लान का खुलासा कर दिया है जिसमें ये पता चला है कि आखिर जेम्स एंडरसन रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे. स्टोक्स ने कहा कि हमारी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी भी सीरीज खेल रही है. ऐसे में एंडरसन हमारे गेंदबाजों को सिखाएंगे और अपना अनुभव शेयर करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की थी और टेस्ट करियर में कुल 704 विकेट पूरे किए थे. एंडरसन ने जब टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया तब उनकी उम्र 41 साल थी. 12 जुलाई को वो 42 साल के हो जाएंगे.

 

इंग्लैंड क्रिकेट की मदद करेंगे एंडरसन


स्टोक्स ने ये भी बताया कि इंग्लैंड की बॉलिंग यूनिट लगातार एंडरसन के इनपुट से सुधार कर रही है और कमाल कर रही है. एंडरसन को वर्तमान में भी सबसे बड़ा गेंदबाज कहा जाता है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम उनका अनुभव लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्टोक्स ने बताया कि हमने एंडरसन को उनके फेयरवेल टेस्ट से पहले ही उनके नए रोल को लेकर उन्हें बता दिया था.

 

 

मैंने भी सीखी काफी अच्छी बातें: स्टोक्स

 

स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, सभी खिलाड़ी एंडरसन का दिमाग खाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले जिमी के साथ कुछ अलग था और हम उन्हें उनका काम करने देते थे. लेकिन अब वो खड़े होकर अपना ज्ञान बांटने के लिए तैयार हैं. मैं उनके साथ वॉबल सीम पर काम कर रहा था. वहीं मैं उनसे रिस्ट पोजिशन भी सीखूंगा.

 

स्टोक्स ने आगे बताया कि मैं उनसे बातचीत के दौरान ये जानना चाहता था कि जब वो गेंदबाजी करते हैं तो उनका माइंडसेट क्या होता है. मैंने भी अपने पास गेंदबाजी को लेकर कुछ अलग चीज रखना चाहता हूं और सीखना चाहता हूं. पिछले हफ्ते भी मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने जो भी बताया था वो सब सही था. वो मुश्किल चीजों को बेहद आसान भाषा में समझाते हैं.

 

स्टोक्स ने कहा कि जेम्स ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. चीजों को समझाने और ज्ञान देने में उनसे बेहतर कोई और नहीं. मुझे नहीं लगता कि कोई और गेंदबाज उनसे बेहतर तरीके से आपको तेज गेंदबाजी सीखा सकता है. उनके पास कई सारे ऑप्शन हैं. बता दें कि स्टोक्स के संकेत से ऐसा लग रहा है कि एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट में ही शामिल होकर कुछ करेंगे. लेकिन अब समय बताएगा कि स्टोक्स मेंटॉर बनते हैं या कोच.

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम