'वह नंबर एक विकेटकीपर हैं, ऋषभ पंत तो...', विकेट के पीछे कैसे सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल, बचपन के कोच का खुलासा

'वह नंबर एक विकेटकीपर हैं, ऋषभ पंत तो...', विकेट के पीछे कैसे सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल, बचपन के कोच का खुलासा
वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक के बाद जुरेल और उनके साथ मे जडेजा

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद टेस्‍ट में शतक लगाया था.

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

ध्रुव जुरेल के बचपन के कोच फूलचंद का कहना है कि जुरेल ऋषभ पंत से ही बेहतर खिलाड़ी हैं. वह नंबर एक विकेटकीपर हैं. जुरेल इस वक्‍त वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में बिजी हैं. ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण उन्‍हें टीम में मौका मिला. वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दिल्‍ली टेस्‍ट के बीच जुरेल के बचपन के कोच ने बताया कि कैसे वह विकेटकीपिंग के मामले में पंत से बेहतर हैं.

उन्‍होंने कहा कि जुरेल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने आईपीएल में खुद को साबित किया है, वनडे में भी करके दिखाया और टेस्‍ट में तो हर कोई देख ही रहा है. वह तीनों फॉर्मेट के लिए एक अच्‍छा पैकेज है.

जुरेल क्‍या ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का हिस्‍सा है? 

जुरेल को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है. उनके कोच ने सेलेक्‍शन कमिटी की तारीफ करते हुए कहा कि सेलेक्‍शन कमिटी की यह अच्‍छी है कि उन्‍होंने उन्‍हें वनडे में भी शामिल किया.

उन्‍होंने कहा कि जुरेल नंबर वन हैं. विकेटकीपिंग की बात करें तो वह शानदार हैं. बैटर की बात करें तो पंत बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और अगर विकेटकीपिंग को लेकर तुलना करें तो जुरेल पंत से बेहतर हैं.

ध्रुव जुरेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी में इंग्‍लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं