भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अभी भी साल 2024 में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार परेशान करती है. उनका कहना है कि वह कोचिंग कार्यकाल में कभी भी इस नाकामी को नहीं भूल पाएंगे. गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि वह भारतीय टीम के खिलाड़ियों और खुद को कभी इस हार को भूलने नहीं देंगे. भारत को अक्टूबर-नवंबर में खेली गई तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार मिली थी. यह भारत की घर पर 12 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में हार थी.
गौतम गंभीर ने वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज के दौरान जियोहॉटस्टार से बात करते हुए न्यूजीलैंड से मिली हार पर बात की. उन्होंने बताया कि उस नाकामी से सीखकर वह भविष्य के लिए भारतीय टीम को तैयार करेंगे. भारत को वह सीरीज हार काफी महंगी पड़ी थी. उसके हाथ से लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का मौका निकल गया था. वह गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत की दूसरी ही टेस्ट सीरीज थी.
गंभीर ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज हार पर क्या कहा
गंभीर ने जियोहॉटस्टार से कहा, अगर मैं ईमानदार हूं और दिल से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे कोचिंग कार्यकाल में मैं उस हार को भूल सकता हूं और मैं भूलना भी नहीं चाहता. मैंने लड़कों से भी कहा है कि आगे की तरफ देखना जरूरी है लेकिन कभीकभार जरूरी हो जाता है कि अतीत को भी याद रखा जाए. सबको लगा था कि हम न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देंगे. ड्रेसिंग रूम में हमें यह याद दिलाने की जरूरत है कि न्यूजीलैंड वाली सीरीज हुई थी.
भारत को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले घर पर कब मिली थी हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में सीरीज गंवाने से पहले भारत को घर पर आखिरी बार नवंबर 2012 में इंग्लैंड से 2-1 से शिकस्त मिली थी. इसके बाद लगातार 12 साल तक भारत ने घर पर न तो कई सीरीज गंवाई और न ही ड्रॉ कराई. सबमें उसने जीत हासिल की और जिन भी टीमों से उसकी टक्कर हुई उन्हें धूल चटाई. इसी का नतीजा था कि 2021 और 2023 में उसने लगातार दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले.