टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप 10 के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था. सिराज को अब रैंकिंग्स में तीन पायदान का फायदा हुआ है और वो अब 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल टॉप 5 से बाहर हो चुके हैं. जायसवाल नंबर 5 से नंबर 7 पायदान पर पहुंच गए हैं.
5 टेस्ट में लिए थे 23 विकेट
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
जडेजा ने हासिल किया करियर बेस्ट
रवींद्र जडेजा फिलहाल बैटिंग में धीरे धीरे ऊपर जा रहे हैं. ऑलराउंडर ने करियर बेस्ट नंबर 25 टेस्ट बैंटिंग हासिल कर ली है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ जडेजा ने 104 रन ठोके थे. जडेजा ने जुलाई में इस साल करियर की सबसे बेस्ट रैंकिंग यानी की 29वां पायदान हासिल किया था. वहीं एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में जडेजा ने 516 रन ठोके थे.
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (टॉप 10)
1. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 885 रेटिंग अंक
4. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 838 रेटिंग अंक
5. जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 815 रेटिंग अंक
6. नोमान अली (पाकिस्तान) – 806 रेटिंग अंक
7. स्कॉट बोलैंड (ऑस्ट्रेलिया) – 784 रेटिंग अंक
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 769 रेटिंग अंक
9. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका) – 767 रेटिंग अंक
10. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 766 रेटिंग अंक
11. गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – 766 रेटिंग अंक
12. मोहम्मद सिराज (भारत) – 718 रेटिंग अंक
एशिया कप में किसके कहने पर टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी मनाया जश्न?वरुण ने खोला राज