IND vs WI, 1st test: केएल राहुल का 3211 दिनों का इंतजार अहमदाबाद में खत्‍म, विजय मांजरेकर और कपिल देव के क्‍लब में की एंट्री

IND vs WI, 1st test: केएल राहुल का 3211 दिनों का इंतजार अहमदाबाद में खत्‍म, विजय मांजरेकर और कपिल देव के क्‍लब में की एंट्री
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने साल 2016 में भारत में टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाया था.

राहुल ने 9 साल बाद घर में टेस्‍ट में शतक लगाया.

IND vs WI, 1st test: केएल राहुल ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में शतक जड़ दिया.राहुल का यह कयिर का 11वां और घर में दूसरा टेस्‍ट शतक हैं. इससे पहले उन्‍होंने साल 18 दिसंबर 2016 को इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में शतक लगाया था. उन्‍हें घर में दूसरा शतक लगाने के लिए 3211 दिनों का इंतजार करना पड़ा. यह घर में दो शतकों के बीच किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे लंबा गैप है. इससे पहले घर में दो शतक के बीच सबसे लंबे गैप का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम था. उनके 2013 और 2021 में घर में लगे शतक के बीच 2655 दिन का अंतराल था.

घर में दो शतक के बीच सबसे ज्‍यादा पारी खेलने वाले भारतीय बल्‍लेबाज

खिलाड़ी पारी
आर अश्विन 36
सैयद किरमानी 32
चंदू बोर्डे 27
विजय मांजरेकर, पॉली उमरीगर, कपिल देव, अजिंक्‍य रहाणे और केएल राहुल 26


भारत की मुकाबले पर मजबूत पकड़


केएल राहुल के अलावा कप्‍तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया, जिसके दम पर भारत ने पहले टेस्‍ट में मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को पहली पारी में तीन विकेट पर 218 रन बनाकर वेस्‍ट इंडीज पर 56 रन ही बढ़त बनाई. राहुल पहले दिन 53 रन और गिल 18 रन पर नॉटआउट थे.

लंच के तुंरत बाद राहुल आउट

दूसरे दिन राहुल ने शतक तो गिल ने अर्धशतक लगाया. राहुल 197 गेंदों में 100 रन बनाकर लंच के बाद पहले ही ओवर में आउट हो गए. जोमेल वार्रिकन ने उन्‍हें जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच आउट कराया. राहुल के रूप में भारत को 218 रन पर चौथा झटका लगा.  भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन वेस्‍ट इंडीज को शुरुआती दो सेशन के अंतर 162 रन पर ऑलआउट कर दिया था.