IND vs WI, 1st Test: मोहम्‍मद सिराज बने WTC में इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, मिचेल स्‍टार्क को छोड़ा पीछे

IND vs WI, 1st Test: मोहम्‍मद सिराज बने WTC में इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, मिचेल स्‍टार्क को छोड़ा पीछे
मोहम्‍मद सिराज ने पहले सेशन में तीन विकेट लिए

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने अहमदाबाद टेस्‍ट के पहले सेशन में तीन विकेट लिए.

सिराज के नाम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में इस साल 30 विकेट हो गए हैं.

IND vs WI, 1st Test: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्‍होंने गुरुवार को अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले सेशन में तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया.साल 2025 में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में सिराज के नाम 30 विकेट हो गए हैं. वहीं मिचेल स्‍टार्क ने 29 विकेट लिए. 

इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़रबानी टेस्‍ट मैचों में इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 36 विकेट हैं. सिराज इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

सिराज का इस साल का बेस्‍ट प्रदर्शन किसके खिलाफ आया?


सिराज का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में बर्मिंघम में और ओवल में रहा.उन्होंने पहले टेस्ट में सात और दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर भारत को सीरीज बराबर करने वाली रोमांचक जीत दिलाई थी. 

वेस्‍ट इंडीज की अहमदाबाद में कैसी शुरुआत रही?


वेस्‍ट इंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, मगर भारतीय अटैक के सामने कैरेबियाई पारी लड़खड़ा गई. महज 90 रन के भीतर ही विंडीज ने अपने पांच विकेट गंवा दिए.