भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज पर शिकंजा कस दिया. पांच विकेट पर 518 के स्कोर पर पारी घोषित करने के बाद टीम इंडिया ने मेहमानों के चार विकेट 140 पर गिरा दिए. वेस्ट इंडीज अभी भी 378 रन पीछे है और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अनुभवी शे होप (31) और टेविन इम्लाच (14) डटे हुए थे. इससे पहले भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 10वां टेस्ट शतक लगाया और 129 रन बनाकर नाबाद रहे. नीतीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए.
वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट की तुलना में दिल्ली टेस्ट में बेहतर खेल दिखाया. जॉन कैंपबेल 10 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर शॉर्ट लेग पर साई सुदर्शन ने कमाल का कैच लिया. इसके बाद टेगनरायन चंद्रपॉल और एलिक एथानजे ने मिलकर पारी को संभाला. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. इन्होंने भारतीय स्पिनर्स को बड़े आराम से खेला.
जडेजा ने आखिरी सेशन में भारत को किया हावी
जडेजा ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने चंद्रपॉल (34) के बल्ले का बाहरी किनारा हासिल किया और पहली स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. कुछ देर बाद कुलदीप की गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करते हुए अथानजे मिडविकेट पर जडेजा को आसान सा कैच दे बैठे. अगले ओवर में विंडीज कप्तान रोस्टन चेज बिना खाता खोले लौट गए. जडेजा ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया.
भारत ने दूसरे दिन की बैटिंग में क्या किया
इससे पहले भारत ने पहली पारी ध्रुव जुरेल के आउट होते ही घोषित कर दी. दो विकेट पर 318 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने सात रन जोड़ने के बाद ही जायसवाल को गंवा दिया. वे 175 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. इससे दोहरे शतक का सुनहरा मौका हाथ से फिसल गया. कप्तान शुभमन और नीतीश रेड्डी (43) के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप हुई. तेजी से रन जुटा रहे रेड्डी ने 54 गेंद खेली और चार चौके व दो छक्के लगाए. वह जोमेल वारिकन की गेंद पर जायडन सील्स को कैच दे बैठे.