IND vs WI : अहमदाबाद के मैदान मे खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच मे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने करारा प्रहार किया. भारत के लिए केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) ने दूसरे दिन के अंत तक बेहतरीन शतक ठोका. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी मे दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए और उसने 286 रनों की लीड से वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.
जूरेल ने बल्ले से क्यों चलाई चक्की ?
218 रन पर राहुल जब आउट हुए तो उसके बाद जुरेल ने मैदान में मोर्चा संभाला और जडेजा के साथ 206 रन की विशाल साझेदारी निभाकर वेस्ट इंडीज को पूरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया. जुरेल ने इस दौरान 190 गेंद मे अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़कर चक्की चलाने जैसा सेलिब्रेशन किया. जबकि 210 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के से जुरेल 125 रन बनाकर चलते बने.
जडेजा की तलवार के बाद भारत ने कितने रन बनाए ?
जुरेल के बाद टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 168 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक पूरा किया. जिसके चलते भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए और वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक दो विकेट रोस्टोन चेस ही ले सके. अब टीम इंडिया विशाल लीड लेकर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेट एक पारी के अंतर से मैच को अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-