12 साल बाद टीम इंडिया का सबसे बड़ा ब्लंडर! फॉलोऑन के फैसले ने मैच पलटा, कप्तान और कोच पर क्यों उठ रहे सवाल?

12 साल बाद टीम इंडिया का सबसे बड़ा ब्लंडर! फॉलोऑन के फैसले ने मैच पलटा, कप्तान और कोच पर क्यों उठ रहे सवाल?
कप्तान शुभमन गिल से बात करते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं

फॉलोऑन देने पर ये सवाल उठ रहे हैं

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज की टीम, जो इस दौरे में अब तक कमजोर दिख रही थी उसने फॉलोऑन के बाद शानदार प्रदर्शन किया. जॉन कैंपबेल और शे होप की 177 रनों की साझेदारी ने भारत के पहली पारी के स्कोर 518 को पार कर लिया. अब भारत को फिर से बल्लेबाजी करनी होगी.

शुरूआत में वेस्टइंडीज की मुश्किल

दूसरे टेस्ट में भी कहानी कुछ वैसी ही थी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 248 रन बनाए और उन्हें फॉलोऑन करना पड़ा. दूसरी पारी में 15वें ओवर में उनका स्कोर 35/2 था. भारत को लग रहा था कि वे तीन दिन में ही मैच खत्म कर देंगे.

कैंपबेल और होप की शानदार साझेदारी

लेकिन जॉन कैंपबेल और शे होप ने शानदार बल्लेबाजी की. बाद में होप और कप्तान रॉस्टन चेज ने भी अच्छी साझेदारी की. इस जोड़ी ने न सिर्फ भारत का इंतजार बढ़ाया, बल्कि उनकी पहली पारी के स्कोर को भी पार कर लिया.

आखिरी बार कब हुआ ऐसा?

भारत के साथ ऐसा आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में हुआ था. अहमदाबाद में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और वीरेंद्र सहवाग के शतक (100) और चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक (200) की मदद से 521 रन बनाए. युवराज सिंह ने भी 74 रन जोड़े. इंग्लैंड के ग्रीम स्वान ने पांच विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड 191 रनों पर सिमट गया. मैट प्रायर ने 48 रन बनाए, जो उनकी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. प्रज्ञान ओझा ने पांच विकेट लिए. कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड को फॉलोऑन के लिए कहा.