IND vs WI: टीम इंडिया का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs WI: टीम इंडिया का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप
भारत को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल का रिएक्शन

Story Highlights:

भारत ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया

भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया

India beat west indies: भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में हरा दिया है. जब इस टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी तब ऐसा लग रहा था कि ये सिर्फ 3 दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि भारत ने पहली पारी में 518 रन बना दिए थे. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 248 रन पर ढेर हो गई. भारत ने फॉलोऑन दिया और वेस्ट इंडीज ने इसका फायदा उठाते हुए कमाल की बैटिंग की. जॉन कैंपबेल और शे होप के शतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन ठोके. इस तरह भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 5वें दिन केएल राहुल और शुभमन गिल की बदौलत मुकाबले को 7 विकेट जीत लिया. 

पहली पारी

भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवा 518 रन ठोक पारी घोषित कर दी. इस पारी के हीरो यशस्वी जायसवाल थे जिन्होंने 258 गेंदों पर 175 रन ठोके थे. जायसवाल ने 22 चौके लगाए. वहीं केएल राहुल ने 38, साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में शतक लगाया था जिसमें उन्होंने 196 गेंदों पर 129 रन बनाए थे. गिल ने 16 चौके और 2 छ्क्के लगाए थे. अंत में नितीश रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने भी बल्ले से योगदान दिया और 43, 44 रन बनाए.

वेस्ट इंडीज 248 रन पर ढेर

वेस्ट इंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढेर हो गई थी. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हीरो साबित हुए. जडेजा ने 3 और कुलदीप ने 5 विकेट लिए थे. वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से सिर्फ एलिन एथानाजे ने 41 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया

कैंपबेल और होप का शतक

दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन मिला था. ऐसे में जॉन कैंपबेल और शे होप ने पारी संभाली और फिर शतक उड़ाए. कैंपबेल ने 115 रन और होप ने 103 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि वेस्ट इंडीज ने 390 रन ठोके और भारत पर 120 रन की लीड हासिल की.