IND vs WI: 'मैंने कई साल 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग की, मगर गंभीर ने...', रवींद्र जडेजा की जुबां पर आया सालों से दबा दर्द

IND vs WI: 'मैंने कई साल 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग की, मगर गंभीर ने...', रवींद्र जडेजा की जुबां पर आया सालों से दबा दर्द
ind vs wi, Ravindra Jadeja, Gautam Gambhir, india vs west indies, delhi test, cricket news

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

जडेजा ने सीरीज में आठ विकेट लिए और 104 रन बनाए.

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि बैटिंग के लिए छठे नंबर पर आने से उन्हें एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में सोचने में मदद मिली है. उन्होंने इस बदलाव का क्रेडिट हेड कोच गौतम गंभीर को दिया और कहा कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे. जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारत ने मंगलवार को दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की. अहमदाबाद टेस्‍ट में खेल गए पहले मैच में आठ विकेट लिए और 104 रन की पारी खेली थी. 

मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हम किस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए एक टीम के रूप में यह अच्छा संकेत है कि हम लगातार ऐसा करने में सफल रहे हैं. जब से गौती भाई (गंभीर) ने कहा कि मुझे अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तब से ही मैं एक अदद बल्लेबाज के रूप में सोच रहा हूं और यह मेरे लिए अच्छा साबित हुआ है. पहले मैं कई सालों तक आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी. 

टीम को जीत दिलाने पर फोकस

जडेजा ने कहा कि वह रिकार्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन टीम में अपनी भूमिका को सही ठहराने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति हमेशा सचेत रहते है. जडेजा का कहना है कि वह टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने पर फोकस करते हैं.वह हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहते हैं.


रवींद्र जडेजा ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कितने विकेट लिए?


रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में कुल 8 विकेट लिए.

रवींद्र जडेजा ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कितने रन बनाए?


रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में दो मैचों में कुल 104 रन बनाए. वह प्‍लेयर ऑफ द सीरीज हैं.