भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को न्योता दिया है. गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ 8 अक्टूबर को गौतम गंभीर के घर डिनर करेगी.
एशिया कप टीम से अलग है टेस्ट टीम
हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो एशिया कप का हिस्सा नहीं थे और अब जाकर टेस्ट टीम से जुड़े हैं. यही कारण है कि कोच ने सभी को एक साथ डिनर कराने का फैसला किया है. भारत ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 140 रन से मात दी थी और उसी दिन बीसीसीआई ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है अगली सीरीज
बता दें कि भारत को इस महीने तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. ऐसे में इतना व्यस्त कैलेंडर होने के चलते गंभीर ने सभी को एक साथ लाने का फैसला किया है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम 8 अक्टूबर से स्टेडियम के भीतर ट्रेनिंग करेगी. ऐसे में इसके बाद टीम सीधे गौतम गंभीर के घर डिनर के लिए जाएगी. भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले जीत हासिल कर आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी.