भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में घरेलू सीरीज का आगाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगी. 2 अक्टूबर को अहमदाबाद से दो मैच की सीरीज शुरू होगी. यह वर्तमान डब्ल्यूटीसी साइकल में भारत की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. इसके लिए 24 सितंबर को टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. इससे पहले कुछ समीकरण सामने आए हैं जिनमें खिलाड़ियों की जगह को लेकर सवाल हो रहे हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह अभी तक पैर की चोट से ठीक नहीं हो पाए. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें यह चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. पंत के बाहर रहने पर ध्रुव जुरेल के पास कीपिंग दस्ताने होंगे. वहीं नारायण जगदीशन रिजर्व कीपर हो सकते हैं.
अक्षर पटेल की वापसी तय
भारतीय टेस्ट टीम में अक्षर पटेल की वापसी तय मानी जा रही है. भारतीय पिचों पर वह कारगर रहते हैं. वह बैटिंग में भी उपयोगी होते हैं जिससे उनका योगदान बढ़ जाता है. उनके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भी होंगे.
करुण नायर-देवदत्त पडिक्कल में टक्कर
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में बाकी सब जगह तय हैं लेकिन एक पॉजीशन के लिए करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल में मुकाबला है. नायर को घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. लेकिन वह वहां कमाल नहीं कर पाए. पडिक्कल चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने गए थे. अब वह फिट हो चुके हैं. हाल ही में इंडिया ए के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इससे उनका पलड़ा भारी लगता है. बाकी बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन का सेलेक्शन तय है.