'ये आउट है और तुम अच्छे से जानते हो', बुमराह ने DRS गंवाने के बाद अंपायर को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल

'ये आउट है और तुम अच्छे से जानते हो', बुमराह ने DRS गंवाने के बाद अंपायर को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल
अपील करते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह नाखुश दिखे

बुमराह थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज दिखे

जसप्रीत बुमराह ने ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ पर उस वक्त अपना गुस्सा निकाला जब चौथे दिन के पहले सेशन में भारत ने अपना डीआरएस रिव्यू गंवा दिया. भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है. 248 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन दिया. ऐसे में कैंपबेल और शे होप की शतकीय पारी की बदौलत विंडीज टीम ने वापसी कर ली.

स्निको में नहीं दिखा स्पाइक

बता दें कि रिप्ले में दिखा कि गेंद पैड्स को हिट कर रही थी. ऐसे में गेंद पैड और बैट के करीब थी और तभी स्निको में भी स्पाइक दिखा. तीसरे अंपायर ने फिर साफ किया इनसाइड एड्ज है. ऐसे में ऑन फील्ड अंपायर ने मना कर दिया. बता दें कि अगर ऑन फील्ड अंपायर ही ये फैसला करता कि गेंद सीधे पैड पर लगी है तो इससे कैंपबेल आउट हो सकते थे. क्योंकि स्टम्प्स के सामने फंस गए थे.

DRS से नाखुश दिखे कैंपबेल

बता दें कि बुमराह थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे जिसका नतीजा ये रहा कि स्टम्प माइक की ओर देखकर उन्होंने कहा कि, ये साफ आउट था, तुम भी ये जानते हो. लेकिन टेक्नोलॉजी इसे साबित नहीं कर सकती.

बता दें कि बुमराह के लिए पहली पारी ज्यादा खास नहीं रही थी. वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे. चौथे दिन लंच ब्रेक तक भी वो विकेट नहीं ले पाए. खबर लिखने तक बुमराह ने 5 ओवर फेंक दिए थे और 27 रन देकर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.