IND vs WI: जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर, चोट नहीं यह है कारण

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर, चोट नहीं यह है कारण
जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में मैनचेस्टर में आखिरी टेस्ट खेला था.

जसप्रीत बुमराह का एशिया कप 2025 में खेला जाना तय माना जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह जनवरी 2025 में पीठ दर्द की समस्या दोबारा होने के बाद से वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इससे बुमराह को आराम मिल सकता है. उनके वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहने की वजह चोट या वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं है. इसका कारण एशिया कप 2025 में छुपा है.

जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेला जाना तय है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इसके फाइनल तक गई तब बुमराह को वेस्ट इंडीज के साथ पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. क्योंकि एशिया कप फाइनल और भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट के दौरान केवल तीन ही दिन का अंतराल है. इन तीन दिनों में दुबई से भारत की वापसी और फिर अहमदाबाद जाकर प्रैक्टिस करते हुए खेलना मुश्किल होगा. इस वजह से बुमराह पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. हालांकि अगर टीम इंडिया पहले ही बाहर हो जाती है तब वह खेल सकते हैं.

बुमराह ने इंग्लैंड में 5 में से 3 टेस्ट खेले थे

 

बुमराह के एशिया कप की टीम इंडिया में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में केवल शुभमन गिल ही हो सकते हैं. बाकी किसी को टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा. बुमराह हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. वहां पर पांच टेस्ट की सीरीज में वह तीन ही मैच खेले थे. वह ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. यह इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह पांच में से तीन ही टेस्ट खेलेंगे. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते यह फैसला हुआ था.