भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की, जिसमें करुण नायर को शामिल नहीं किया गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें नायर से ज्यादा उम्मीद थी और अभी देवदत्त पडिक्कल उनसे बेहतर विकल्प हैं. नायर ने इस फैसले पर निराशा जताई और अपनी नाराजगी साफ जाहिर की.
नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे चयन की उम्मीद थी. कुछ कहने को नहीं है, मेरे पास शब्द नहीं. जवाब देना मुश्किल है." उनकी बातों से साफ था कि वे इस फैसले से दुखी हैं.
नायर ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपको चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि वे क्या सोच रहे हैं. आखिरी टेस्ट में मैंने 50 रन बनाए, जब पहली पारी में कोई और नहीं चला. मुझे लगा कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया, खासकर उस मैच में जो हम जीते. लेकिन जो है, सो है."
नायर को न चुनने पर क्या बोले अगरकर
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे नायर से ज्यादा रन की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने बताया, "हमें इंग्लैंड में नायर से बेहतर प्रदर्शन चाहिए था. सिर्फ एक पारी पर बात नहीं हो सकती. हमने उनसे और उम्मीद की थी."