IND vs WI: केएल राहुल ने मुंह में दो अंगुली डालकर क्‍यों मनाया शतक का जश्‍न? पत्‍नी अथिया शेट्टी ने किया तुरंत रिएक्ट

IND vs WI: केएल राहुल ने मुंह में दो अंगुली डालकर क्‍यों मनाया शतक का जश्‍न? पत्‍नी अथिया शेट्टी ने किया तुरंत रिएक्ट
शतक का जश्‍न मनाते केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने 190 गेंदों में शतक पूरा किया.

केएल राहुल ने करियर का 11वां टेस्‍ट शतक लगाया.

KL Rahul century: केएल राहुल ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट के दूसरे दिन शतक ठोक दिया.ये उनके करियर का 11वां टेस्‍ट शतक है, जबकि घर में उन्‍होंने लगभग 9 साल बाद शतक लगाया. इस शतक का उन्‍होंने खास अंदाज में जश्‍न मनाया. 190 गेंदों में 100 रन पूरे करने के बाद राहुल ने अपना बल्ला उठाने और हेलमेट पर लगे भारतीय बैज को चूमने के बाद दिल छूने वाला इशारा किया. उन्‍होंने अपनी मिडिल और रिंग फिंगर मुंह में डालकर जश्‍न मनाया.

केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्‍ट में कितने रन बनाए?


राहुल ने अहमदाबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 197 गेंदों में 100 रन बनाए. उन्‍होंने इस दौरान 14 चौके लगाए. लंच के बाद पहले ही ओवर में राहुल आउट हो गए. जोमेल वार्रिकन ने उनका शिकार किया. राहुल के शतक से भारत ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है. 

केएल राहुल ने कितने दिन के बाद घर में शतक लगाया?


राहुल को घर में शतक लगाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्‍होंने 3211 दिन का इंतजार किया. इससे पहले राहुल के बल्‍ले से भारत में शतक साल 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ निकला था. वह घर में दो शतकों के बीच सबसे लंबे गैप वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. आर अश्विन के घर में दो शतक के बीच 2655 दिन का अंतराल था.